पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ रुपये

पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ रुपये

पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ रुपये
Modified Date: November 3, 2023 / 02:35 PM IST
Published Date: November 3, 2023 2:35 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) एकीकृत बुनियादी ढांचा एवं निर्माण सेवा कंपनी पटेल इंजीनियरिंग का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 32.1 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 19.7 करोड़ रुपये रहा था।

पटेल इंजीनियरिंग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 1,021.3 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 830.3 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रूपेन पटेल ने कहा कि राजस्व और लाभांश में वृद्धि से आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका

लेखक के बारे में