Dhan Kharidi Payment Status: धान बेचते ही 24 घंटे के भीतर भुगतान.. सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, पुराने पेमेंट भी होंगे क्लियर

Dhan Kharidi Payment Status: बैठक में उन्होंने एफसीआई से खाद्यान्न के उठाव से लेकर डिस्पैच तक की सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष जोर दिया ताकि खाद्यान्न समय पर लाभुकों तक पहुंचाया जा सके। खाद्यान्न परिवहन व्यवस्था के तहत जिन जिलों में परिवहन से संबंधित समस्याएं सामने आई, वहां तत्काल निष्पादन के निर्देश भी दिए गए।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:56 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:56 AM IST

Dhan Kharidi Payment Status || Image- bccnews24cg file

HIGHLIGHTS
  • धान खरीद पर 24 घंटे में भुगतान
  • पुराने लंबित पेमेंट होंगे क्लियर
  • FIFO व्यवस्था से किसानों को राहत

पटना। बिहार सरकार पूरे राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद कर रही है। इस दौरान किसानों को 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जा रहा है। वहीं जिन किसानों का भुगतान किसी कारण से लंबित रह गया है (Dhan Kharidi Payment Status) उनका भुगतान तुरंत करने का निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने दिया है।

समीक्षा बैठक में सचिव ने दिए निर्देश (Bihar dhan kharidi latest news)

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मंगलवार 6 जनवरी को बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के मुख्यालय में निगम की समीक्षा बैठक यह निर्देश दिया है। बैठक के दौरान सचिव ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि, जिन किसानों का भुगतान लंबित है, उनका भुगतान FIFO (First In First Out) व्यवस्था के तहत शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, मिलों के निबंधन एवं फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) से जुड़े विषयों को लेकर उन्होंने निर्देश दिया है कि 10 जनवरी 2026 तक मिलों से प्राप्त एफआरके सैंपलों की जांच अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए, जिससे गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

बीएसएफसी को और मजबूत करने के निर्देश (bihar dhan kharidi payment rule)

वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से संबंधित योजनाओं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, गेहूं आधारित पोषण योजना, किशोरियों के लिए योजना तथा कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सचिव ने कहा कि इन योजनाओं के सफल संचालन में बीएसएफसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे और अधिक सुदृढ़ किया जाना चाहिए। (Dhan Kharidi Payment Status) बैठक में उन्होंने एफसीआई से खाद्यान्न के उठाव से लेकर डिस्पैच तक की सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष जोर दिया ताकि खाद्यान्न समय पर लाभुकों तक पहुंचाया जा सके। खाद्यान्न परिवहन व्यवस्था के तहत जिन जिलों में परिवहन से संबंधित समस्याएं सामने आई, वहां तत्काल निष्पादन के निर्देश भी दिए गए।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: धान बेचने के बाद भुगतान कितने समय में होगा?

उत्तर: बिहार सरकार के निर्देशानुसार धान बेचने के 24 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान किया जाएगा

प्रश्न 2: जिन किसानों का पेमेंट लंबित है, उनका क्या होगा?

उत्तर: लंबित भुगतान FIFO व्यवस्था के तहत प्राथमिकता से जल्द से जल्द क्लियर किया जाएगा

प्रश्न 3: यह निर्देश किस विभाग ने जारी किया है?

उत्तर: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने यह निर्देश जारी किया है