पेटीएम का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये पर

पेटीएम का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये पर

पेटीएम का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 6, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: May 6, 2025 6:43 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) पेटीएम ब्रांड की मालिक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत घटकर 1,911.5 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 2,267.1 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष उसका घाटा घटकर 645.2 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,390.4 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी परिचालन आय लगभग 31 प्रतिशत घटकर 6,900 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 में 9,977.8 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में