आईओसी प्रमुख पद के लिए पीईएसबी को नहीं मिला कोई उपयुक्त उम्मीदवार

आईओसी प्रमुख पद के लिए पीईएसबी को नहीं मिला कोई उपयुक्त उम्मीदवार

आईओसी प्रमुख पद के लिए पीईएसबी को नहीं मिला कोई उपयुक्त उम्मीदवार
Modified Date: May 16, 2023 / 09:18 pm IST
Published Date: May 16, 2023 9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) को देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन पद के लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला है।

पीईएसबी ने मंगलवार को चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार और नौ अन्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। हालांकि उसने किसी के नाम की सिफारिश नहीं की।

साक्षात्कार के बाद पीईएसबी ने एक सूचना में कहा, ‘‘बोर्ड किसी भी नाम की सिफारिश नहीं कर रहा है और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सलाह देता है कि वह इस बारे में उचित रास्ता अपनाए।’’

 ⁠

यह हाल के समय में दूसरा अवसर है जबकि पीईएसबी किसी बड़ी कंपनी के शीर्ष पद के लिए किसी उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाया है। इससे पहले पीईएसबी को तीन जून, 2021 को ओएनजीसी के प्रमुख के लिए भी कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला था। उस समय पीईएसबी ने नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में