पेट्रोब्रास ने बीपीसीएल के साथ तेल समझौते पर हस्ताक्षर किए

पेट्रोब्रास ने बीपीसीएल के साथ तेल समझौते पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) ब्राजील की प्रमुख तेल कंपनी पेट्रोलियो ब्रासीलीरो एस.ए. (पेट्रोब्रास) ने भारत की प्रमुख तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को कच्चा तेल बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

पेट्रोब्रास ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ भी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत दोनों मिलकर तेल और गैस के नए स्रोतों की खोज करेंगी।

कंपनियों ने बयान में कहा कि इन समझौतों पर भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के दौरान हस्ताक्षर किये गये।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेशी निवेश इकाई ओएनजीसी विदेश ने पेट्रोब्रास के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करना है।

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने एक बयान में कहा, ‘यह समझौता पेट्रोब्रास की रणनीति के अनुरूप है, जिसके तहत जोखिम और विशेषज्ञता को साझा करने की अनुमति देने वाली साझेदारी विकसित की जाएगी। इससे कंपनी को एक एकीकृत ऊर्जा उद्यम के रूप में मजबूत किया जा सकेगा और एक निष्पक्ष तथा जिम्मेदार ऊर्जा परिवर्तन की सफलता में योगदान दिया जा सकेगा।’

भाषा योगेश रमण

रमण