फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! कच्चे तेल की कीमतों आई तेजी, ऐसे चेक करें रेट्स

Petrol and diesel prices may increase again, know the reason

फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! कच्चे तेल की कीमतों आई तेजी, ऐसे चेक करें रेट्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: January 12, 2022 5:26 pm IST

नई दिल्लीः Petrol and diesel prices may increase अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच जाने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 68 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इस अवधि में तेल की अंतराष्ट्रीय कीमतों में 16 डॉलर तक की वृद्धि हो चुकी है। तेल कंपनियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछला बदलाव चार नवंबर 2021 को हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने तेल की सर्वकालिक कीमतों से राहत देने के लिए पेट्रोल एवं डीजल पर लागू उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। उसके बाद से अब 68 दिन हो गए हैं जब तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जून 2017 में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में दैनिक आधार पर बदलाव की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके पहले 17 मार्च, 2020 से लेकर 6 जून, 2020 के बीच लगातार 82 दिन तक दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Read more : कोरोना फंड के तहत केंद्र सरकार दे रही है 5000 रुपए, 15 जनवरी तक ले सकते है लाभ? जानिए क्या है इस वायरल दावे की हकीकत 

Petrol and diesel prices may increase सरकार ने गत चार नवंबर को डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिससे इनकी खुदरा बिक्री दरें भी घटी थीं। कुछ राज्यों ने स्थानीय बिक्री कर या वैट में भी कटौती करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की थी। बाद में पंजाब और दिल्ली ने भी कर में कटौती की थी। खुदरा तेल विक्रेताओं से मिली सूचना के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है। घरेलू स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों का स्थिर बने रहना इस लिहाज से अहम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड पांच नवंबर 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था और बाद में गिरकर एक दिसंबर को 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थीं।

 ⁠

Read more : जेल में बंद हत्यारे कैदी से इश्क लड़ा रहीं जज, ‘किस’ करते हुए CCTV में हुईं कैद 

समय के साथ तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत फिर बढ़ने लगी और बुधवार को यह 83.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। यह 26 अक्टूबर 2021 के 86.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से बहुत कम नहीं है। उस समय घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया था। तब दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर था।

Read more : IND vs SA : वनडे टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली जगह 

तेल कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम सामने न आने की शर्त पर कहा, ‘‘उस समय बढ़ती कीमतों के कारण सरकार को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था। कीमतें हफ्तों-महीनों तक बढ़ती रहीं लेकिन सरकार कर कटौती से बचती रही। लेकिन जब कुछ राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा तो कर कटौती का कदम भी उठाना पड़ा।’’ ईंधन की कीमतों के बारे में सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों का कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। तेल कीमत निर्धारण व्यवस्था के तहत तेल कंपनियों को ही पेट्रोल एवं डीजल के भाव तय करने का अधिकार हासिल है।

Read more : छत्तीसगढ़: इस जिले में पहली से 8वीं कक्षा तक स्कूल, आश्रम और छात्रावास बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश 

इससे पहले मई 2018 में भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 19 दिन तक कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमतें पांच डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थीं। इसी तरह दिसंबर 2017 में गुजरात चुनाव से पहले भी तेल कंपनियों ने 14 दिन तक कीमतें अपरिवर्तित रखी थीं।

Read more : कोरोना फंड के तहत केंद्र सरकार दे रही है 5000 रुपए, 15 जनवरी तक ले सकते है लाभ? जानिए क्या है इस वायरल दावे की हकीकत 

ऐसे चेक करें रेट्स

इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।