सीधे 10 रुपये से ज्यादा बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! मार्च में भारी पड़ेगी सऊदी-रूस की दोस्ती

कच्चे तेल (Crude Oil) और प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है। अमेरिका (USA) ने पिछले हफ्ते ही कच्चे तेल के सबसे बड़े उत्पादन सऊदी अरब (Saudi Arab) से प्रोडक्शन में बढ़ोतरी को कहा था। Petrol and diesel prices will increase by more than Rs 10 directly, Saudi-Russia friendship overshadows in March

सीधे 10 रुपये से ज्यादा बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! मार्च में भारी पड़ेगी सऊदी-रूस की दोस्ती

petrol diesel prices

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 28, 2022 4:35 pm IST

नईदिल्ली। कच्चे तेल (Crude Oil) और प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है। अमेरिका (USA) ने पिछले हफ्ते ही कच्चे तेल के सबसे बड़े उत्पादन सऊदी अरब (Saudi Arab) से प्रोडक्शन में बढ़ोतरी को कहा था। लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय रूस (Russia) के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उल्लेखनीय है कि दुनिया में क्रूड के दूसरे बड़े उत्पादक रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद क्रूड का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार कर गया। भारत में तेल कंपनियों का घाटा भी बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल पंप पर तेल कीमतों की बात करें, तो यहां पेट्रोल-डीजल पर कंपनियां करीब 10 रुपये अंडर रिकवरी में चल रही हैं। माना जा रहा है कि 10 मार्च को चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोम बम फूट जाएगा।

 ⁠

read more: न्यूयार्क ने दिया रूस पर प्रतिबंध का आदेश, यूक्रेन के शरणार्थियों का स्वागत : होचुल

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (Crown Prince) मोहम्मद बिन सलमान ने बीते दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की कि वह ओपेक + देशों के साथ खड़े हैं। इस बीच खबर आई है कि ओपेक + के सदस्य देश आगामी बुधवार को मिल रहे हैं। इसमें क्रूड के उत्पादन बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

read more: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट क्षेत्र में भीषण बाढ़, आठ लोगों की मौत
बीते 16 फरवरी को रियाद में एनर्जी सेक्टर पर हुए एक अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने सऊदी अरब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों को स्थिर करने के लिए कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा था। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद को इन मसलों पर बातचीत करने के लिए बुलाया था। दोनों कॉलों के बावजूद, सऊदी अरब ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन प्लस समूह (ओपेक +) के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए अपने उत्पादन स्तर को बढ़ाने से इनकार किया था।

IBC24 NEWS के 𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल IBC24 Gadgets से जुड़ने के लिए  Click करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com