Petrol Price Latest News/ Image Source: File
नई दिल्ली: Petrol Price Latest News महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल और डीजल के दामों एक बार भी कटौती की है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में सीधे ₹5.66 प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल ₹1.39 सस्ता हुआ है।
Petrol Price Latest News मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में क्रमश: 5.66 रुपए और 1.39 रुपए कटौती की है। 5.66 रुपए सस्ता होने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल का रेट 263.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 1.39 रुपए सस्ता होने के बाद नई कीमत 275.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि ये नई दरें ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर तय की गई हैं। बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों पर जनरल सेल्स टैक्स (GST) शून्य है, इसके बावजूद सरकार पेट्रोलियम लेवी और जलवायु समर्थन लेवी के रूप में उपभोक्ताओं से शुल्क वसूल रही है।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान सरकार डीजल पर 79.50 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल और हाई-ऑक्टेन उत्पादों पर 80.52 रुपए प्रति लीटर शुल्क ले रही है। इसमें 2.50 रुपए प्रति लीटर का जलवायु समर्थन लेवी (CSL) भी शामिल है। इसके अलावा, सरकार पेट्रोल और HSD पर लगभग 17-18 रुपये प्रति लीटर कस्टम ड्यूटी भी वसूल रही है। लगभग 17 रुपए प्रति लीटर का वितरण और बिक्री मार्जिन तेल कंपनियों और उनके डीलरों को जा रहा है।