petrol-diesel price : वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव!… यहां देखें आज के रेट
petrol-diesel price: हालांकि इस बीच कई जगहों पर तेल की कीमतों में कुछ पैसे का बदलाव हुआ है। देश के चार महानगरों में बीते 6
Petrol-Diesel Price Today
नई दिल्ली : petrol-diesel price: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहे बदलाव के बीच भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि इस बीच कई जगहों पर तेल की कीमतों में कुछ पैसे का बदलाव हुआ है। देश के चार महानगरों में बीते 6 महीने से ज्यादा समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
6 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
petrol-diesel price: गौरतलब है कि देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में बदलाव 22 मई को हुआ था। इतना ही नहीं, यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के रेट करीब छह महीने से नहीं बदले हैं। तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और फिर नए रेट जारी करती है। सरकारी तेल कंपनी IOCL की ओर से आज का ताजा रेट जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा: 60 फीट ऊंचे ब्रिज से ट्रेन की पटरी पर गिरे 20 लोग, 12 घायल, एक टीचर की मौत
चार महानगरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत
petrol-diesel price: >> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
पिछले हफ्ते इन जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं
petrol-diesel price: – पिछले हफ्ते देश के कुछ शहरों में पेट्रोल -डीजल की कीमत में बदलाव हुआ। नोएडा में पेट्रोल-डीजल 19-19 पैसे ये महंगा होकर 96.84 और 90.10 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
– जबकि गाजियाबाद में भी पेट्रोल 18 और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये और 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
– बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 77 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये और 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
– वहीं देश के चार महानगरों की बात करें तो यह अपने पुराने प्राइस पर बने हुए हैं।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Facebook



