Petrol-Diesel Rates : प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें लेटेस्ट रेट, जानें क्या है आपके शहर का हाल..

Today's latest rates of petrol and diesel: राजधानी भोपाल में पेट्रोल 36 पैसे की गिरावट के साथ 108.29 रुपये में बिक रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 12:21 PM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 12:24 PM IST

Today’s latest rates of petrol and diesel : नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हर आम नागरिक को जानकारी रहना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उछाल हो या उबाल, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। 30 अक्टूबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 अक्टूबर 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव वही हैं। अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 0.27 पैसे सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपये प्रति लीटर है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 106.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

read more : Masturi Bjp Congress Candidate 2023: इन दो उम्मीदवारों के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला, तीन बार भाजपा तोे एक कांग्रेस ने की थी जीत हासिल

Today’s latest rates of petrol and diesel : मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 20 पैसे से कुछ अधिक का इजाफा दिख रहा है। दूसरी ओर झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 पैसे की कटौती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है। एमपी में कई जगहों पर पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट देखी गई है। भोपाल समेत कई जिलों में आज फ्यूल के रेट में गिरावट आई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 36 पैसे की गिरावट के साथ 108.29 रुपये में बिक रहा है। यहाँ डीजल 32 पैसे की कटौती के साथ 93.58 रुपये में बिक रहा है।

 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp