Petrol Diesel Price Latest News: 7 रुपए महंगा हुआ डीजल, इतने रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, नई कीमतों को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश
7 रुपए महंगा हुआ डीजल, इतने रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, Petrol Diesel Price Latest News: Finance Ministry issued order regarding new fuel prices
Petrol Diesel Price Today News: 7 रुपए महंगा हुआ डीजल / Image Source: File
इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest News महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कंगाली से जूझ रहे भारत पड़ोसी के देश पाकिस्तान में तो दोहरी मार पड़ रही है। वहां की खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। इसी बीच सरकार ने एक बार फिर वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है। नई कीमतों को लेकर पाकिस्तानी सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
Petrol Diesel Price Latest News जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 256.13 रुपए थी, जो अब बढ़कर 257.13 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 260.95 रुपए थी, जो अब बढ़कर 267.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी। सरकार का यह आदेश कोई राज्य विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश में एक साथ लागू होगी। पहले से बढ़ी महंगाई के बीच सरकार यह फैसला दोहरी मार जैसी है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है और यह 77 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 77.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
The Oil & Gas Regulatory Authority (0GRA) has reviewed and adjusted consumer prices for petroleum products in view of recent fluctuations in the international oil market. Effective from Feb 01, 2025, the updated prices of petroleum products for the next fortnight are as follows: pic.twitter.com/A79p3ivwbF
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) January 31, 2025

Facebook



