Petrol-Diesel Price May get Cheaper soon By 2 rupees soon

पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों में जल्द होगी बड़ी कटौती! इतने रुपए की आएगी कमी, आम जनता को मिलेगी राहत

Petrol-Diesel Price May get Cheaper soon: जल्द महंगे पेट्रोल- डीजल की कीमतों से आम जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 1, 2022/4:39 pm IST

Petrol-Diesel Price May get Cheaper soon: आम जनता को जल्द ही पेट्रोल-डीजल की महंगाई से थोड़ी ही सही पर राहत मिल सकती है। अनुमान है कि जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है। साथ ही सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक दामों में 2 रुपए प्रति लीटर और भी कम किए जा सकते हैं।

वहीं दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 94.24 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कुछ समय के लिए स्थिर रहने के कारण कीमतों में गिरावट की उम्मीद थी। कच्चे तेल की कीमत पिछले कुछ समय से 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई है। कीमत में आखिरी कटौती इसी साल 7 अप्रैल को की गई थी। हालांकि 22 मई को सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के रेट घटकर 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए थे।

यूक्रेन-रूस युद्ध का दिखा था असर

Petrol-Diesel Price May get Cheaper soon: फरवरी से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। मार्च में कच्चे तेल की कीमतें 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं, जो साल 2008 के बाद सबसे ज्यादा थी। हाल ही में यह गिरकर 85 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थी और फिलहाल यह 95 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price May get Cheaper soon: पेट्रोल-डीजल के भाव मार्केट तय करता है, लिहाजा कीमतें रोज ऊपर-नीचे हो सकती हैं। इसमें कुछ बदलाव होते हैं तो सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। ईंधन के दाम क्या हैं, ये आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिखकर 9223112222 पर भेजकर मालूम कर सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 पर रेट पता कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers