Petrol Diesel Price News Today: 92 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत भी 87 रुपए हुई, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

Petrol Diesel Price News Today: 92 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत भी 87 रुपए हुई, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 08:48 AM IST

Petrol Diesel Price 27 September 2025: 80 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का रेट / Image: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा
  • कच्चे तेल की कीमत फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब
  • दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी मामूली बढ़त

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price News Today ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल के भाव की तो कीमतें एक बार फिर 70 डॉलर तक पहुंच चुकी है। वहीं, बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पर गौर करें तो शनिवार को भारतीय तेल कंपनियों ने ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं। आज जारी रेट के अनुसार भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Read More: Indore Crime News: सब इंस्पेक्टर की सरेआम पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार, माफी मांगते नजर आए आरोपी 

Petrol Diesel Price News Today सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 95.14 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे चढ़ा और 88.35 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 16 पैसे बढ़त के साथ 94.51 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 18 पैसे चढ़कर 87.67 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 27 पैसे बढ़त के साथ 105.77 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 91.85 रुपए लीटर बिक रहा है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

राज्य / केंद्रशासित प्रदेश पेट्रोल मूल्य (₹/लीटर) डीज़ल मूल्य (₹/लीटर)
दिल्ली ₹96.72 ₹89.62
महाराष्ट्र (मुंबई) ₹104.21 ₹92.15
उत्तर प्रदेश ₹96.57 ₹89.76
मध्य प्रदेश ₹108.65 ₹93.90
राजस्थान ₹110.42 ₹95.55
पंजाब ₹98.10 ₹90.42
हरियाणा ₹97.68 ₹90.15
बिहार ₹107.30 ₹94.10
झारखंड ₹99.25 ₹92.40
छत्तीसगढ़ ₹102.10 ₹93.20
गुजरात ₹96.50 ₹91.45
कर्नाटक ₹99.85 ₹85.90
तमिलनाडु ₹102.75 ₹94.35
तेलंगाना ₹107.35 ₹95.20
केरल ₹107.85 ₹96.05
पश्चिम बंगाल ₹106.30 ₹92.76
ओडिशा ₹104.45 ₹93.75
असम ₹98.90 ₹91.05
हिमाचल प्रदेश ₹97.45 ₹89.80
उत्तराखंड ₹97.15 ₹89.90
अरुणाचल प्रदेश ₹95.35 ₹89.25
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह ₹92.10 ₹86.70

 

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कितना बदलाव हुआ?

आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, खासकर यूपी, बिहार और दिल्ली में।

पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी का कारण ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों का 70 डॉलर तक पहुंचना है।

क्या आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट और बढ़ सकते हैं?

अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें और बढ़ती हैं तो भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट फिर से बढ़ सकते हैं।

कौन से राज्य में पेट्रोल सबसे महंगा है?

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट सबसे अधिक हैं – ₹110.42 प्रति लीटर पेट्रोल और ₹95.55 प्रति लीटर डीजल।

क्या सरकार इन रेट्स को नियंत्रित कर सकती है?

हां, केंद्र और राज्य सरकारें टैक्स घटाकर पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत दे सकती हैं, जैसा पहले भी किया गया है।