Publish Date - March 10, 2025 / 08:33 AM IST,
Updated On - March 10, 2025 / 08:33 AM IST
Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल डीजल 3 और रसोई गैस 100 रुपए सस्ता! Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
1 रुपए प्रति लीटर सस्ती हुई पेट्रोल की कीमत
रायपुर में पेट्रोल 100.45 रुपए से घटकर 99.45 रुपए प्रति लीटर
डीजल की कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं
रायपुर: Petrol Diesel Price News Today Latest Update महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर से वैट घटाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में कमी आई है, जो आम जनता के लिए होली की सौगात से कम नहीं है। बात करें डीजल की कीमतों की तो इसमें फिलहाल किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है।
Petrol Diesel Price News Today Latest Update मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने 3 मार्च को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पर से 1 रुपए वैट कम करने का भी ऐलान किया है। ओपी चौधरी के ऐलान के बाद प्रदेश में पेट्रोल का रेट 1 रुपए कम हो गया है।
फिलहाल की बात करें, तो छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Rate In Chhatisgarh) 100 रुपए के पार चल रह ही है। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल 100.45 रुपए का बिक रहा है, तो राजनांदगांव में ये 100.85 रुपए प्रति लीटर है। सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐलान के बाद अब ये 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और कई शहरों में इसकी कीमत 100 रुपए से नीचे आ जाएगी।
छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल की मौजूदा कीमत की बात करें, तो बस्तर में 3 मार्च को पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपए प्रति लीटर, बालोदबाजार में 101.18 रुपए प्रति लीटर, बीजापुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर और बिलासपुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर थी। इसके अलावा दंतेवाड़ा में ये 102.09 रुपए प्रति लीटर, धमतरी में 100.77 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में 100.80 रुपए प्रति लीटर और जशपुर में 101.93 रुपए प्रति लीटर थी।
पेट्रोल की कीमत में कितनी कमी आई है छत्तीसगढ़ में?
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट में 1 रुपए की कमी की गई है, जिससे पेट्रोल की कीमत 1 रुपए प्रति लीटर सस्ती हो गई है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से नीचे आ जाएगी।
क्या डीजल की कीमतों में भी राहत मिली है?
नहीं, इस फैसले में फिलहाल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल पेट्रोल पर ही राहत दी गई है।
क्या रायपुर में पेट्रोल की कीमत में बदलाव हुआ है?
हां, रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपए प्रति लीटर से घटकर 99.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो आम जनता के लिए राहत की बात है।
पेट्रोल की कीमतों में यह बदलाव कब से प्रभावी होगा?
पेट्रोल पर वैट घटाने का यह फैसला 3 मार्च से प्रभावी हुआ है, जिससे पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है।
कौन से शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक है?
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक है, जैसे बस्तर (102.11 रुपए), बालोदबाजार (101.18 रुपए), और बीजापुर (101.25 रुपए)।