सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल! यहां मिल रहा सिर्फ इतने रुपए में, जानें आज का ताजा दाम
सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल! यहां मिल रहा सिर्फ इतने रुपए में, जानें आज का ताजा दाम! petrol diesel price on tuesday
Govt Increases Petrol Price by Rs 5
नईदिल्ली। petrol diesel price on tuesday पेट्रोल डीजल के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों पर इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी किए है। देश में सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
Read More: वसुंधरा राजे के बारे में ये क्या बोल गए बेटे दुष्यंत सिंह, सुनकर नहीं होगा यकीन…
petrol diesel price on tuesday आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दामों में 199वें दिन हो चुके है। इसके बाद भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। डब्ल्यूटीआई 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर है तो ब्रेंट क्रूड 82.68 डॉलर प्रति बैरल है। नए रेट के अनुसार लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।
Read More: यहां के गवर्नर ने छोड़ा ‘Twitter’, कहा- इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने और भड़काने के लिए किया जाता है….
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

Facebook



