Petrol-Diesel Price Today 19th January 2023: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है। पिछले दिनों 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने वाला क्रूड अब 80 डॉलर के करीब चल रहा है। लंबे समय बाद सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई कटौती से आम जनता ने राहत की सांस ली है।
Read More: Government Job 2023: नेवी, UPSC से लेकर इनकम टैक्स विभाग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन
गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.60 डॉलर गिरकर 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.76 डॉलर की टूटकर के साथ 78.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। महाराष्ट्र में पेट्रोल में 57 पैसे की गिरकर 105.96 रुपये प्रति लीटर हो गया, वहीं डीजल 54 पैसे टूटकर 92.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में पेट्रोल के रेट में 30 पैसे की गिरावट आई है और यह 109.70 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी प्रकार डीजल 28 पैसे की कमजोरी के साथ 94.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। राजधानी दिल्ली और यूपी में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो डीजल 25 पैसे नीचे आया है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे गिरा है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल मामूली रूप से महंगा हुआ है। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल में तेजी आई है।
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटरचेन्नई पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर में सोने के भाव में नरमी, चांदी महंगी
9 hours agoइंदौर में मूंग के भाव में तेजी, तुअर की दाल…
9 hours ago