Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, फिर भी महंगा होगा पेट्रोल-डीजल! इस कारण से रेट में आ सकता है उछाल

Petrol-Diesel Price Today:  देश में पेट्रोल-डीजल के रेट प‍िछले करीब एक साल से स्‍थ‍िर बने हुए हैं। प‍िछले कुछ द‍िनों से क्रूड ऑयल के रेट में

Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, फिर भी महंगा होगा पेट्रोल-डीजल! इस कारण से रेट में आ सकता है उछाल

Petrol-Diesel Price Today

Modified Date: June 5, 2023 / 01:25 pm IST
Published Date: June 5, 2023 1:24 pm IST

नई दिल्ली : Petrol-Diesel Price Today:  देश में पेट्रोल-डीजल के रेट प‍िछले करीब एक साल से स्‍थ‍िर बने हुए हैं। प‍िछले कुछ द‍िनों से क्रूड ऑयल के रेट में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में जानकार घरेलू बाजार में भी कीमत में ग‍िरावट आने की उम्‍मीद कर रहे थे। न‍िजी कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में एक रुपए प्रत‍ि लीटर की कटौती भी की थी। लेक‍िन अब तेल उत्‍पादक देशों की तरफ से उठाए गए कदम के बाद क्रूड ऑयल के रेट बढ़ने की उम्‍मीद जताई जा रही है। इसका असर आने वाले समय में घरेलू बाजार में भी देखने को म‍िल सकता।

यह भी पढ़ें : जिंदा बेटी के नाम का शोकपत्र, प्रेमी के साथ भागी फिर माँ-बाप को किया पहचनाने से इंकार, नाराज परिवार ने उठाया ये कदम

राजधानी में 96.72 रुपए ब‍िक रहा पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today:  फ‍िलहाल द‍िल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर ब‍िक रहा है। लेक‍िन आने वाले द‍िनों में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है क‍ि एक के बाद एक तेल उत्पादक देश (OPEC) प्रोडक्‍शन में कटौती कर रहा है। ओपेक देशों की तरफ से यह कदम क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ाने के मकसद से उठाया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CG News: गैस सिलेंडर का ढक्कन खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, हार्वेस्टर सीट के उड़े परखच्चे, मची अफरा-तफरी 

तेल की कीमत में आएगा उछाल

Petrol-Diesel Price Today:  सऊदी अरब की तरफ से कहा गया क‍ि वैश्‍व‍िक अर्थव्यवस्था को सप्‍लाई क‍िये जाने वाले एक मिलियन बैरल प्रतिदिन (BPD) की सप्‍लाई को कम क‍िया जाएगा। इसका कारण यह है क‍ि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक+ को बढ़ती आपूर्त‍ि के कारण तेल की कीमत में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। सऊदी की तरफ से कहा गया क‍ि पहले दो देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती के बावजूद भी कीमत में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण ओपेक+ की तरफ से जुलाई में उत्पादन में कटौती करने का फैसला क‍िया गया।

यह भी पढ़ें : NIRF Ranking 2023 List: NIRF ने जारी की रैंकिंग लिस्ट, IISC बैंगलोर को मिला पहला स्थान, यहां देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटी का नाम 

संगठन की बैठक में हुआ था बड़ा समझौता

Petrol-Diesel Price Today:  ओपेक+, रूस के नेतृत्व वाले पेट्रोलियम निर्यातक देशों और सहयोगियों का संगठन है। वियना में आयोज‍ित बैठक में उत्पादन नीति पर एक समझौते हुआ। इस समझौते के अनुसार 2024 के अंत तक आपूर्ति घटाने पर सहमत‍ि बनी। 1.4 मिलियन बैरल प्रति दिन। आपको बता दें ओपेक+ देशों की तरफ से से दुन‍ियाभर में करीब 40% क्रूड की आपूर्त‍ि की जाती है। अप्रैल की शुरुआत में संगठन की तरफ से 1.66 मिलियन बैरल प्रतिदिन उत्पादन घटाने की घोषणा की गई थी।

इसके बाद कीमत में तेजी आई थी। लेक‍िन ये कीमतें लंबे समय तक बरकरार नहीं रह सकीं और कुछ द‍िन बाद ही नीचे आ गईं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन क्रूड ऑयल के रेट में तेजी देखी जा रही है। WTI क्रूड 0.86 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 72.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड चढ़कर 76.97 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.