Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता! रक्षाबंधन से पहले जनता की झोली में आएगी खुशियां, कल आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता! रक्षाबंधन से पहले जनता की झोली में आएगी खुशियां, कल आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 08:51 AM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 08:51 AM IST

Petrol Diesel Price 17 October 2025: 6 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के रेट में भी भारी गिरावट / Image: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल-डीजल 5 रुपए तक सस्ता
  • पिछले पखवाड़े में बढ़े थे रेट
  • गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता

बिजनेस: Petrol Diesel Price Today: तेजी से बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। रोजाना सब्जी भाजी से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों की आय का बड़ा हिस्सा जरूरतें पूरी करने में चला जा रहा है। ऐसे में बचत कर पाना अब आम आदमी के बस से बाहर होता नजर आ रहा है। तेजी से बढ़ती महंगाई का एक कारण ईंधन के रेट में तेजी से बढ़ोतरी भी है। लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान की सरकार पेट्रोल-डीजल के रेट में 5 रुपए तक की कटौती करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कल देर रात पेट्रोल-डीजल के नए रेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है और आधी रात से नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।

Read More: Auto and taxi services closed: आम लोगों के लिए बड़ी खबर.. राजधानी में आज नहीं चलेंगे ऑटो-टैक्सी.. ओला, उबर और रैपिडो सर्विस भी ठप्प

Petrol Diesel Price Today: बात करें पिछले पखवाड़े की तो सरकार ने पेट्रोल के दाम में 8.36 रुपए और डीजल के रेट में 10.39 रुपए बढ़ाए थे। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 266.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 258.43 रुपए था। वहीं, डीजल के दाम की बात करें तो डीजल का भाव 272.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 262.59 रुपए था। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने में सरकार ने पेट्रोल की कीमत 4.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर 258.43 रुपए और डीजल की कीमत 7.95 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर 262.59 रुपए प्रति लीटर कर दी थी।

दूसरी ओर OGRA यानि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गैस की कीमतों में 7.43 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती किया था। गैस के दाम में कटौती किए जाने के बाद प्रति किलोग्राम गैस के लिए 247.96 रुपए के बजाए 240.53 रुपए हो गया था। अगर बात करें 11 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की तो सीधे 87.71 रुपए की कटौती की गई है। ऐसे में अब जनता को एक सिलेंडर के लिए 2,838.31 रुपए के बजाए 2,750.60 ही देना होगा। गैस के नए रेट कल यानि 1 जुलाई से लागू कर दिए गए हैं।

Read More: Chhattisgarh Vidhan Sabha Session 2025: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र.. विपक्ष ने बनाई सत्तादल को घेरने की रणनीति, दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पेट्रोल डीजल के नए रेट कब से लागू होंगे?

पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज रात 12 बजे (1 जुलाई) से लागू हो सकते हैं।

क्या पेट्रोल डीजल 5 रुपए सस्ता हुआ है?

जी हां, सरकार की योजना के अनुसार पेट्रोल-डीजल में ₹5 तक की कटौती की जा सकती है।

क्या घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में भी कटौती हुई है?

हां, 11 किलो के गैस सिलेंडर पर ₹87.71 की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत ₹2750.60 हो गई है।

पेट्रोल डीजल की पिछली कीमतें कितनी थीं?

पिछले हफ्ते पेट्रोल ₹266.79 और डीजल ₹272.98 प्रति लीटर तक पहुंच गया था।

गैस की नई कीमतें कब से लागू हैं?

गैस सिलेंडर की नई दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो चुकी हैं।