Auto and taxi services closed today in bhopal || Image- IBC24 news File
Auto and taxi services closed today in bhopal: भोपाल: अपने रोजाना के कामकाज के लिए ऑटो-टैक्सी जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राजधानी भोपाल में आज सैकड़ो ऑटो और टेक्सी के पहिये थमे रहेंगे। ऑटो-टैक्सी चालक टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले हड़ताल पर जा रहे हैं। सैकड़ों टैक्सी, ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदर्शन करेंगे।
इस आंदोलन में ओला, उबर और रैपिडो जैसी निजी कंपनियों से जुड़े 2500 से अधिक टैक्सी और 2000 से ज्यादा ऑटो चालक विरोध में शामिल होंगे। लिहाजा इन वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं हो पाएगी।
Auto and taxi services closed today in bhopal: इस पूरे आंदोलन का असर भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और राजा भोज एयरपोर्ट में देखने को मिलेगा। इन जगहों से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री सार्वजनिक साधनों से यात्रा करते है। ऐसे में टैक्सी और ऑटो के माध्यम से सफर करने वाले इन यात्रियों को होगी खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार टैक्सी-ऑटो संघ लम्बे समय से प्रशासन से अवैध वसूली, पार्किंग व्यवस्था, एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी के अतिक्रमण जैसे मामलों को लेकर लामबंद है। आज इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।