Petrol Diesel Price Today: 2 रुपए कम होने के बाद 82 रुपए हुआ एक लीटर पेट्रोल का भाव, डीजल के दाम में भारी कटौती, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
Petrol Diesel Price Today: 2 रुपए कम होने के बाद 82 रुपए हुआ एक लीटर पेट्रोल का भाव, डीजल के दाम में भारी कटौती, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल—डीजल के दाम में कटौती की की है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए कमी की है। सरकार के इस फैसले से देशभर की जनता को बड़ी रहता मिली है। पेट्रोल—डीजल के नए दाम 15 मार्च रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं। इंधन के दाम में कटौती किए जाने के बाद अब चलिए जानते हैं कि देशभर में सबसे सस्ता पेट्रोल कहां मिल रहा है।
Petrol Diesel Price Today मिली जानकारी के अनुसार पूरे भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिलता है। इंधन के दाम में 2 रुपए की कटौती किए जाने के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपए और डीजल की कीमत 77.74 रुपए हो गई है।
इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपए प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 87.62 रुपए में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपए प्रति लीटर है। बात करें मुंबई की तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा था। अब कटौती के बाद पेट्रोल 104.31 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा।
आपके शहर में क्या है पेट्रोल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
कोलकाता 103.03 90.76
लखनऊ 94.57 87.76
पटना 105.59 92.36
रांची 97.84 92.65
शिमला 95.20 87.25
वाराणसी 95.06 88.25
नोएडा 94.59 87.76
गाजियाबाद 94.58 87.75
ईटानगर 90.52 79.99
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप SMS के जरिए भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



