Indigo Employees Salary Increased Notification || Image- IBC24 News File
Indigo Employees Salary Increased Notification: मुंबई: इंडिगो ने पायलटों से संबंधित चुनौतियों के कारण उड़ानें गंभीर रूप से बाधित होने के कुछ सप्ताह पायलट का भत्ता एक जनवरी से दो हजार रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का मुख्य कारण उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) के संशोधित मानदंडों के लागू करने में उचित योजना की कमी को माना गया है। इन नए मानदंडों के तहत पायलट को रात में विमान उतारने की अनुमति दी गई थी, जिसकी वजह से उड़ानों में गंभीर व्यवधान आए।
Indigo Employees Salary Increased Notification: रात्रि संचालन के लिए अधिक पायलट की तैनाती की आवश्यकता पर जोर देने वाले नए मानदंडों के तहत इंडिगो ने पायलट को दिए जाने वाले भत्तों में वृद्धि की है। इंडिगो ने विभिन्न भत्ता श्रेणियों के तहत पायलट के भत्तों में वृद्धि की है, जो 25 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक हो सकती है।
STORY | IndiGo hikes allowances for pilots
IndiGo has hiked allowances for pilots by up to Rs 2,000 with effect from January 1, weeks after the country’s largest airline faced severe flight disruptions due to pilot rostering challenges, sources said on Monday.
READ:… pic.twitter.com/U4KSqnNk9k
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-