Employees Salary Increased Notification: बढ़ गई इन कर्मचारियों की सैलरी.. नए साल से 2000 रुपये जुड़कर आएंगे खातों में, भत्तों में इजाफा

Indigo Employees Salary Increased Notification: इंडिगो ने विभिन्न भत्ता श्रेणियों के तहत पायलट के भत्तों में वृद्धि की है, जो 25 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:49 AM IST

Indigo Employees Salary Increased Notification || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • एफडीटीएल बदलाव से इंडिगो उड़ानें प्रभावित
  • पायलट भत्तों में एक जनवरी से बढ़ोतरी
  • रात्रि संचालन के लिए अधिक पायलट तैनाती

Indigo Employees Salary Increased Notification: मुंबई: इंडिगो ने पायलटों से संबंधित चुनौतियों के कारण उड़ानें गंभीर रूप से बाधित होने के कुछ सप्ताह पायलट का भत्ता एक जनवरी से दो हजार रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का मुख्य कारण उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) के संशोधित मानदंडों के लागू करने में उचित योजना की कमी को माना गया है। इन नए मानदंडों के तहत पायलट को रात में विमान उतारने की अनुमति दी गई थी, जिसकी वजह से उड़ानों में गंभीर व्यवधान आए।

Indigo Employees Salary Increased Notification: रात्रि संचालन के लिए अधिक पायलट की तैनाती की आवश्यकता पर जोर देने वाले नए मानदंडों के तहत इंडिगो ने पायलट को दिए जाने वाले भत्तों में वृद्धि की है। इंडिगो ने विभिन्न भत्ता श्रेणियों के तहत पायलट के भत्तों में वृद्धि की है, जो 25 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. इंडिगो की उड़ानें क्यों रद्द हो रही थीं?

Ans: एफडीटीएल नियमों से रात्रि ड्यूटी सीमित हुई, जिससे पायलट उपलब्धता घटने पर उड़ानें रद्द हुईं

Q2. इंडिगो ने पायलट भत्ते कितने बढ़ाए हैं?

Ans: इंडिगो ने पायलट भत्तों में पच्चीस रुपये से दो हजार रुपये तक वृद्धि की है

Q3. भत्ता बढ़ाने से इंडिगो को क्या फायदा होगा?

Ans: रात्रि संचालन में अधिक पायलट तैनाती से उड़ान रद्द होने की संभावना कम होगी अब