23 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, महंगाई की मार में आम जनता को लगा एक और बड़ा झटका, अब इतने रुपए में मिलेंगे एक लीटर ईंधन

petrol hike by 23 rs in pakistan : शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 10:47 AM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 10:47 AM IST

petrol hike by 23 rs in pakistan

petrol hike by 23 rs in pakistan : इस्लामाबाद। इस समय पूरा पाकिस्तान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। जनता को महंगाई की मार इतनी जोर से लगी है कि मानों कमर ही तोड़ दी हो। इस समय देश बहुत की खराब हालातों से गुजर रहा है। अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी पाकिस्तान की मदद करने के लिए राजी नहीं हो रहा। सभी बड़े देशों ने पाकिस्तान से किनारा कर लिया है। महंगाई की मार से बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को खुश करने के लिए पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि की है।

read more : प्रदेश के सीनियर तहसीलदार बनेंगे कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर, जल्द आएगा आदेश, प्रक्रिया जारी

petrol hike by 23 rs in pakistan : जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में 22.20 रुपए की भारी वृद्धि की गई। शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही हाई-स्पीड डीजल की कीमत 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 280 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मिट्टी का तेल 12.90 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 202.73 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। बताया गया कि नई कीमतें गुरुवार सुबह 12 बजे से लागू होंगी।

read more : इंदौर में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मैच, आज से मिलेंगे स्टूडेंट कंसेशन के टिकट

 

petrol hike by 23 rs in pakistan : बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि वाशिंगटन स्थित ऋणदाता की पूर्व शर्तों में से एक थी, जो पहले से ही रिकॉर्ड-उच्च मुद्रास्फीति में वृद्धि का कारण बनेगी, साथ ही ‘मिनी-बजट’ के माध्यम से किए गए नए राजकोषीय उपायों से भी इसमें वृद्धि होगी। इस बीच, ‘मिनी-बजट’ पेट्रोल की बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें