Home » Business » Petrol Price News Today Latest Update: Petrol Price Drop 12 Rs from March 16 2025
Petrol Diesel Price News Today Latest Update: पेट्रोल 12 और डीजल 8 रुपए हो सस्ता! होली के बाद लागू हो जाएंगे नए रेट, तेल विपणन संघ ने दी जानकारी
Petrol Diesel Price News Today Latest Update: पेट्रोल 12 और डीजल 8 रुपए हो सस्ता! होली के बाद लागू जाएंगे नए रेट, तेल विपणन संघ ने दी जानकारी | Petrol Price News Today Latest Update
Publish Date - March 13, 2025 / 08:31 AM IST,
Updated On - March 13, 2025 / 08:48 AM IST
Petrol Diesel Price Latest News Today: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर / Image Source: File
HIGHLIGHTS
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 16 मार्च से कटौती
पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 8 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण फैसला
इस्लामाबाद: Petrol Price News Today Latest Update रोजाना बढ़ती महंगाई से हलाकान जनता को त्योहारी सीजन में बड़ी राहत मिलने वाली है। जी हां सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि 15 मार्च को सरकार आम जनता को राहत देने का ऐलान करेगी और 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।
Petrol Price News Today Latest Update तेल विपणन संघ (ओएमएपी) के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है। बात करें डीजल की तो हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 8 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। तेल विपणन संघ की मानें तो सरकार ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते लेने वाली है।
बता दें की महीने की शुरुआत में ही सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में 0.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद अब प्रति लीटर पेट्रोल की नई कीमत 255.63 रुपए हो गई है। इसी तरह हाई-स्पीड डीजल की कीमत में भी 5.31 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी, अब इसकी कीमत 258.64 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा केरोसिन तेल की कीमत भी 3.53 रुपए कम करके 168.12 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।