पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा

पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2021 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

PFC’s net profit in September quarter : नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सरकार के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,023.42 करोड़ रुपये रहा। लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने की वजह से हुई।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,289.74 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 18,171.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,282.60 करोड़ रुपये हो गयी।

संकटग्रस्त आस्तियों के समाधान के कारण कंपनी का एकीकृत शुद्ध एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के 2.60 प्रतिशत से घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1.72 प्रतिशत हो गया।

भाषा प्रणव पाण्डेय

पाण्डेय