फाइजर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 100.55 करोड़ रुपये पर

फाइजर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 100.55 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दवा कंपनी फाइजर लि. का बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.38 प्रतिशत घटकर 100.55 करोड़ रुपये रह गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 103.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 534.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 502.01 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 497.61 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 509.13 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 2,238.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,151.65 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के शेयर पर 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के सामान्य लाभांश और पांच रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश की सिफारिश की है। इस तरह 2020-21 के लिए कुल लाभांश 35 रुपये प्रति शेयर रहेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण