फिजिक्सवाला ने नियमित ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए वाईसीएमओयू के साथ साझेदारी की

फिजिक्सवाला ने नियमित ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए वाईसीएमओयू के साथ साझेदारी की

फिजिक्सवाला ने नियमित ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए वाईसीएमओयू के साथ साझेदारी की
Modified Date: July 8, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: July 8, 2025 9:20 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने नियमित ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फिजिक्सवाला ने कहा कि छात्र कुछ ऑनलाइन, क्रेडिट आधारित डिग्री कार्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने छात्रों को नियमित ऑनलाइन कक्षाओं और सीधे शंका समाधान की सुविधाएं देने के लिए यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (वाईसीएमओयू) के साथ साझेदारी की है।’’

 ⁠

दोनों संस्थान चार कार्यक्रम – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश (एमए इंग्लिश), और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) शुरू कर रहे हैं।

फिजिक्सवाला के सीबीओ (नयी पहल) आदित्य अग्रवाल ने कहा कि वाईसीएमओयू के साथ यह साझेदारी विद्यार्थियों के लिए डिजिटल रूप से डिग्री कार्यक्रमों तक पहुंचने में मददगार होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में