पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 66 प्रतिशत बढ़कर 510.9 करोड़ रुपये पर
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 66 प्रतिशत बढ़कर 510.9 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 66 प्रतिशत बढ़कर 510.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 307.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 4.41 प्रतिशत बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,997.59 करोड़ रुपये था।
पिडिलाइट ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 4.08 प्रतिशत घटकर 2,479.79 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक भरत पुरी ने कहा कि लागत में लगातार कमी के चलते सकल मार्जिन में अच्छा सुधार हुआ है। इसके चलते कंपनी अन्य वृद्धि पहल में निवेश करने में सक्षम हुई है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय


Facebook


