पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने रिवर्स मर्जर के जरिए डीएचएफएल का अधिग्रहण किया

पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने रिवर्स मर्जर के जरिए डीएचएफएल का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2021 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल) का कर्ज संकट का सामना कर रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के साथ विलय हो गया है।

इससे पहले डीएचएफएल के कर्जदारों को 34,250 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि समाधान योजना के तहत पीसीएचएफएल का 30 सितंबर 2021 से डीएचएफएल में विलय हो गया है।

पीईएल को इक्विटी शेयरों के आवंटन के साथ ही डीएचएफएल पीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड डीएचएफएल में इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय