देवरिया, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी, अभद्रता और हत्या के प्रयास के आरोप में बरहज के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि तीन दिसंबर की शाम करीब पांच बजे राकेश कोहार, अमिता व अनुष्का कोहार, उषा मल्ल और प्रेमलता समेत कई लोग जबरन उसके घर में घुस आए। सभी ने मिलकर मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर में आरोप है कि राकेश कोहार ने महिला की इज्जत पर हाथ डालते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया। इसी दौरान उसके पांच वर्षीय बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश भी की गई। प्रार्थनी का कहना है कि झगड़े का वीडियो उसके पास मौजूद है। तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के कहने पर यह हमला किया। हालांकि अभी मामले में पूर्व विधायक तिवारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इस संबंध में कोतवाली थाना रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत