PM Kisan 20th Installment: PM Kisan की 20वीं किस्त का इंतजार और बढ़ा! जानें आपके खाते में क्यों नहीं आई रकम, ऐसे करें चेक
PM Kisan 20th Installment: PM Kisan की 20वीं किस्त का इंतजार और बढ़ा! जानें आपके खाते में क्यों नहीं आई रकम, ऐसे करें चेक
(PM Kisan 20th Installment: Meta AI)
- 20वीं किस्त का इंतज़ार अब भी जारी है।
- 24 फरवरी को आई थी 19वीं किस्त।
- अभी तक पोर्टल पर कोई नई तारीख घोषित नहीं।
PM Kisan 20th Installment: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये की वित्तीय मदद करती है। यह रकम तीन किस्तों में, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है। अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है, लेकिन किसानों को अब 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं, जिसकी अभी तक कोई अपडेट, पोर्टल या ऐप पर नहीं दी गई है।
बता दें कि 19वीं किस्त आखिरी बार 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। उससे पहले 17वीं किस्त 18 जून 2024 को आई थी। इसी आधार पर किसान उम्मीद जता रहे थे कि 20वीं किस्त जून 2025 के आखिरी तक आ जाएगी, लेकिन जुलाई का आधा महीना बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सूचना सामने नहीं आई है। इस वजह से किसानों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।
योजना के फायदे
वहीं, अगर योजना के फायदे की बात करें तो यह उन किसानों के लिए है जो सरकारी मानकों पर पात्र हैं। उन्हें सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर हिस्सों में मिलते हैं। यह सहायता खेती-बाड़ी से जुड़े खर्चों में मदद के उद्देश्य से प्रदान की जाती है। यदि आपकी 20वीं किस्त अब तक नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार अगली किस्त की तारीख की घोषणा कभी भी कर सकती है। इस बीच किसान अपना नाम लाभार्थी सूची में ऑनलाइन जांच सकते हैं।
लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें
- सर्वप्रथम पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Dashboard’ बटन पर क्लिक करें।
- Village Dashboard में राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत की जानकारी दर्ज भरें।
- अब ‘Get Report’ पर क्लिक करें और लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखें।

Facebook



