PM Kisan scheme Update: अगरआप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना जरूरी है। तभी आप इस योजना का सही लाभ ले सकते हैं। क्योंकि सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंय़
बता दें सितंबर महीने में सरकार आपके खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। यानी जल्द ही करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये वाली किस्त आ सकती है। फिलहाल अभी तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
अगर ये सोच रहे हैं कि आपके खाते में अगली किस्त का पैसा किस दिन आएगा तो अब आप यह बात फोन करके पता कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से कुछ खास नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके आप हेल्प ले सकते हैं और इस नंबर पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ट्वीट कर दी जानकारी
एग्रीकल्चर इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति के बारे में पता लगाने के लिए देश के किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं। यहां पर आपको किस्त के अपडेट के बारे में पता चल जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं।
चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस-
– आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.
– इसके बाद में आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
– आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
– अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
– आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं।
– इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है।
– इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी।
हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं
केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम किसान स्कीम का फायदा 3 किस्तों में दिया जाता है। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था।