प्रधानमंत्री मोदी वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इन्फिनिटी फोरम को करेंगे संबोधित |

प्रधानमंत्री मोदी वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इन्फिनिटी फोरम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इन्फिनिटी फोरम को करेंगे संबोधित

:   Modified Date:  December 6, 2023 / 09:59 PM IST, Published Date : December 6, 2023/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इन्फिनिटी फोरम दो के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी कर रहा है।

‘वाइब्रेंट गुजरात’ वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 के पहले इन्फिनिटी फोरम दो का आयोजन किया जा रहा है। गिफ्ट सिटी में आयोजित होने वाला सम्मेलन ‘हाइब्रिड’ होगा। यानी इसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह से शामिल होंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, आईएफएससीए के चेयरपसर्न के राजारमन, गिफ्ट सिटी कंपनी लि. के चेयरमैन हसमुख अधिया, गिफ्ट सिटी कंपनी लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी तपन रे, नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के चेयरमैन के वी कामत और कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और निदेशक उदय कोटक भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)