गुवाहाटी, 31 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने बृहस्पतिवार को कहा कि पीएम स्वनिधि योजना देश के 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से निकालने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
वित्त राज्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश इस योजना के क्रियान्वयन में देशभर में आगे है जबकि असम 89 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर पूर्वोत्तर क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर रहा है।
उन्होंने बैंकों से स्वनिधि योजना के तहत गरीबों को कर्ज का दायरा बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि वित्त से वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तपोषित किया जाए। इसके लिए उन्होंने बैंकों को गांव के स्तर पर शिविर लगाने का सुझाव भी दिया।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत शुरुआत में रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 रुपये का कर्ज दिया जाता है और समय पर अपना कर्ज लौटा देने वाले ग्राहक को अलग से 20,000 रुपये और फिर 50,000 रुपये के कर्ज भी मिल सकता है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय