प्रधानमंत्री वित्तीय सेवा क्षेत्र पर वेबिनार को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री वित्तीय सेवा क्षेत्र पर वेबिनार को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 10:07 PM IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वित्तीय सेवा क्षेत्र के हितधारकों को एक बजट-पश्चात वेबिनार में संबोधित करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ‘वृद्धि अवसरों के सृजन के लिए वित्तीय सेवाओं की दक्षता बढ़ाना’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार के छह सत्र होंगे। इनमें गिफ्ट-आईएफएससी में वृद्धि अवसर, एमएसएमई के लिए निर्बाध ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने और डिजिटल भुगतान जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह वेबिनार बजट के बाद सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे 12 वेबिनार का हिस्सा है। इन वेबिनार के माध्यम से बजट में की गई घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित क्षेत्र के हितधारकों की राय ली जा रही है।

इस वेबिनार में संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, नियामक संगठन एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय