पीएनबी ने आरबीआई नीति के अनुरूप ब्याज दर घटाई

पीएनबी ने आरबीआई नीति के अनुरूप ब्याज दर घटाई

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 09:22 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती के कुछ घंटे बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ऋण दर में 0.50 प्रतिशत की कमी की घोषणा की। इससे बैंक के मौजूदा और नए उधारकर्ताओं को राहत मिलेगी।

अन्य बैंकों को भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा करने की उम्मीद है।

पीएनबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने आपकी ईएमआई (आसान मासिक किस्त) को अधिक सस्ती बनाया। रेपो दर में कटौती (6.00 प्रतिशत से – 5.50 प्रतिशत) के बाद, पंजाब नेशनल बैंक ने नौ जून, 2025 से प्रभावी, 0.50 प्रतिशत से आरएलएलआर (रेपो संबद्ध ब्याज दर) को कम कर दिया है।”

प्रमुख रेपो संबद्ध बेंचमार्क ब्याज दर (आरबीएलआर) में कमी के साथ, बैंक का आवास कर्ज 7.45 प्रतिशत से शुरू होगा, जबकि वाहन ऋण 7.8 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय