राजस्थान : सीसीआई की उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा 24 दिसंबर से

राजस्थान : सीसीआई की उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा 24 दिसंबर से

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 01:05 PM IST

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) उपभोक्ता अधिकारों के लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से देशव्यापी उपभोक्ता भारत यात्रा निकाली जाएगी जो 24 दिसंबर से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगी।

इस यात्रा का आयोजन ‘कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (सीसीआई) द्वारा किया जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार, यह अभियान सभी 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा। इसक तहत सड़क मार्ग से 17,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की जाएगी और 145 शहरों तक पहुंचा जाएगा।

यात्रा को नई दिल्ली में भारत मंडपम से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

एक बयान के अनुसार, सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत शर्मा की अगुवाई वाली इस यात्रा का उद्देश्य उपभोक्ता संरक्षण कानूनों, सही वजन और माप सहित अन्य उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाना है।

यह यात्रा दिल्ली, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और अन्य प्रमुख शहरों से गुजरेगी जिसके तहत सभी राज्यों की राजधानियों और प्रमुख स्थानों को कवर किया जाएगा। इस दौरान रैलियां, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

राजस्थान में प्रमुख कार्यक्रम 26 दिसंबर को जयपुर और 27 दिसंबर को कोटा में होंगे।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा