नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अवसंरचना, परामर्श एवं इंजीनियरिंग कंपनी आरआईटीईईएस लिमिटेड को दक्षिण अफ्रीका में एक कंपनी से 315.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
यह कंपनी के रेलवे प्रौद्योगिकी में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव को रेखांकित करता है और द्विपक्षीय रेल सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है।
आरआईटीईईएस ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि इस ठेके को डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाएगा।
कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ आरआईटीईईएस को दक्षिण अफ्रीका की नडालामा कैपिटल (पीटीवाई) लिमिटेड से डीजल ‘इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव’ की आपूर्ति और उसे चालू करने का ठेका मिला है।’’
इसमें कहा गया कि मूल्य के हिसाब से ऑर्डर का आकार ‘‘ 35,200,000 अमेरिकी डॉलर’’ है।
आरआईटीईईएस लिमिटेड रेल मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
भाषा निहारिका
निहारिका