पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये पर

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,082 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,832 करोड़ रुपये थी।

आलोत्य तिमाही के लिए कंपनी की ब्याज आय एक साल पहले के 1,739 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,980 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान शुद्ध ब्याज आय भी 17 प्रतिशत बढ़कर 760 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 651 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.06 प्रतिशत रह गईं जबकि जून, 2024 के अंत में यह 1.3 प्रतिशत थीं।

कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात जून तिमाही के अंत में 29.68 प्रतिशत रहा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय