पीएनबी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना से अधिक होकर 1,159 करोड़ रुपये पर |

पीएनबी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना से अधिक होकर 1,159 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना से अधिक होकर 1,159 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 19, 2023 / 04:45 PM IST, Published Date : May 19, 2023/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,159 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मार्च, 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई जो मार्च, 2022 तिमाही में 21,095 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से आय मार्च, 2022 तिमाही के 18,645 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये हो गई।

पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा कर्ज 31 मार्च, 2023 को घटकर कुल कर्ज का 8.74 प्रतिशत रहा जो 31 मार्च, 2022 को 11.78 प्रतिशत था।

बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य अवधि में घटकर 2.72 प्रतिशत रहा जो मार्च 2022 में 4.8 प्रतिशत था।

पीएनबी का फंसा कर्ज कम होने से उसके एवज में प्रावधान 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,564 करोड़ रुपये था।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था।

बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.65 रुपये यानी 32.5 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)