पीएनबी ने 270.57 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी की सूचना आरबीआई को दी

पीएनबी ने 270.57 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी की सूचना आरबीआई को दी

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी। इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अंजाम दिया है।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गयी है। यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है।

इसमें कहा गया है कि यह ऋण बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने दिया था।

निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।

पीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी।

पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

भाषा रमण अजय

अजय