पॉपुलर वेहिकल्स के आईपीओ को पहले दिन 27 प्रतिशत अभिदान मिला

पॉपुलर वेहिकल्स के आईपीओ को पहले दिन 27 प्रतिशत अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) वाहन वितरण और सर्विस क्षेत्र से जुड़ी कंपनी पॉपुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन मंगलवार को 27 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 602 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,44,15,110 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 39,17,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 47 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 11 प्रतिशत अभिदान मिला।

पॉपुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज ने सोमवार को कहा था कि उसने प्रमुख निवेशकों से 180.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इस निर्गम में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 352 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन फिलिप और उनके कुट्टुकरन परिवार की अगुवाई वाले प्रवर्तकों के पास 69 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटकर 61 प्रतिशत रह जाएगी जबकि बनियान ट्री ग्रोथ लिमिटेड की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत रह जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय