महाराष्ट्र में लोकलुभावन घोषणाओं से पूंजी निवेश प्रभावित नहीं होगा: फडणवीस

महाराष्ट्र में लोकलुभावन घोषणाओं से पूंजी निवेश प्रभावित नहीं होगा: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 01:27 PM IST

मुंबई, आठ मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लड़की बहन योजना जैसी चुनाव पूर्व लोकलुभावन घोषणाओं से महाराष्ट्र सरकार पर 60,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

उन्होंने साथ ही जोड़ा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे राज्य में पूंजी निवेश प्रभावित न हो।

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार लाभार्थी महिलाओं को स्थायी व्यवसाय के लिए संसाधन जुटाने में मदद करके, उन्हें दिए गए धन को उत्पादक गतिविधियों में लगाने की कोशिश कर रही है।

फडणवीस ने शुक्रवार शाम को मनीकंट्रोल के एक कार्यक्रम में कहा, ”यह सच है कि जब आप (कल्याणकारी योजनाओं पर) इस तरह खर्च करते हैं, तो इससे बजट पर दबाव पड़ता है, लेकिन हम इसे प्रबंधित करने में सक्षम हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि इससे हमारे पूंजी निवेश पर असर न पड़े।”

उन्होंने कहा, ”हम पूंजी निवेश को कम किए बिना बजट को संतुलित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय