इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार अगस्त में करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 1180.3 करोड़ यूनिट

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार अगस्त में करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 1180.3 करोड़ यूनिट

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार अगस्त में करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 1180.3 करोड़ यूनिट
Modified Date: September 4, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: September 4, 2025 11:34 am IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का अगस्त में मासिक बिजली कारोबार सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1180.3 करोड़ यूनिट हो गया।

आईईएक्स ने बयान में कहा गया कि माह के दौरान कुल 21.68 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का कारोबार हुआ। अगस्त 2025 में मासिक बिजली कारोबार की मात्रा (टीआरएएस सहित) 1180.3 करोड़ यूनिट रही जो सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

इसमें कहा गया कि अधिक मांग के बावजूद एनर्जी एक्सचेंज पर कीमतें पिछले वर्ष की तुलना में कम रहीं जिसका कारण एक्सचेंज मंच पर आपूर्ति पक्ष की अधिक नगदी रही।

 ⁠

‘डे-अहेड मार्केट’ (डीएएम) यानी अगले दिन की आपूर्ति के लिए आईईएक्स पर अगस्त में मूल्य 4.00 रुपये प्रति यूनिट रहा जो सालाना आधार पर सात प्रतिशत कम था।

इसी प्रकार, अगस्त के दौरान वास्तविक समय पर बाजार मूल्य 3.38 रुपये प्रति यूनिट रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में छह प्रतिशत कम है।

एचपीडीएएम सहित डे-अहेड मार्केट (डीएएम) ने अगस्त 2025 में तीन प्रतिशत अधिक 479.7 करोड़ यूनिट हासिल किए जबकि जुलाई 2024 में यह 466.6 करोड़ यूनिट था।

अगस्त 2025 में कुल कारोबार में डीएएम खंड का हिस्सा 34 प्रतिशत रहा।

वास्तविक समय पर बिजली आपूर्ति के लिए कारोबारी मात्रा अगस्त 2025 में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 502.9 करोड़ यूनिट रही जो अगस्त 2024 में 348.5 करोड़ यूनिट थी।

कुल कारोबार में आरटीएम खंड की हिस्सेदारी अगस्त 2025 में 36 प्रतिशत रही।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में