मुंबई में बिजली गुल, पर बीएसई, एनएसई के कामकाज पर असर नहीं

मुंबई में बिजली गुल, पर बीएसई, एनएसई के कामकाज पर असर नहीं

मुंबई में बिजली गुल, पर बीएसई, एनएसई के कामकाज पर असर नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 12, 2020 6:26 am IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) मुंबई में सोमवार को बड़े हिस्से में बिजली गुल होने के बीच शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा है।

बीएसई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दक्षिण मुंबई में बिजली गायब नहीं हुई है। एक्सचेंज में कामकाज सामान्य है। आज सुबह मझगांव शिपबिल्डर्स की सूचीबद्धता का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ।’’

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कहा कि उसका कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा है।

 ⁠

देश की आर्थिक राजधानी के एक बड़े हिस्से में सोमवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बिजली बंद हो गई।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने ट्वीट कर बताया कि टाटा की बिजली आपूर्ति फेल होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की बेस्ट के अलावा अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पावर शहर को बिजली की आपूर्ति करती हैं।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में