पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का पहली तिमाही का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 8,981 करोड़ रुपये पर

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का पहली तिमाही का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 8,981 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 8,981 करोड़ रुपये रहा है।

पीएफसी के एकीकृत शुद्ध लाभ में यह वृद्धि मुख्य रूप से उच्च शुद्ध ब्याज आय के कारण हुई है।

सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफसी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 7,182 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत ऋण 13 प्रतिशत बढ़कर 11,34,347 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,04,735 करोड़ रुपये था।

पीएफसी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 28,628.92 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,736.68 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का व्यय 15,843.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,429.93 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पीएफसी ने एकल आधार पर 4,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना 21 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से शुद्ध ब्याज आय में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण हुई है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 3.70 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1.47 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.97 प्रतिशत थीं।

पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने पहली तिमाही का अबतक का सबसे ज़्यादा ऋण वितरण किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की मज़बूत वृद्धि दर्ज की है, और हमारे नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में 36 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है।’’

भाषा

योगेश अजय

अजय