पावर ग्रिड ने शुरू किया ई-निविदा पोर्टल

पावर ग्रिड ने शुरू किया ई-निविदा पोर्टल

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (पीजीसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये पोर्टल शुरू किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोर्टल ‘प्रनीत’ (पीआरएएनआईटी) से कागजी काम कम होंगे और परिचालन में सुगमता आएगी। इससे निविदा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी।

पोर्टल को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मानकीकरण, परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन निदेशालय (एसटीक्यूसी) ने प्रमाणित किया है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर