पावर मेक को मिले 720 करोड़ रुपये के ऑर्डर |

पावर मेक को मिले 720 करोड़ रुपये के ऑर्डर

पावर मेक को मिले 720 करोड़ रुपये के ऑर्डर

:   Modified Date:  April 21, 2023 / 03:33 PM IST, Published Date : April 21, 2023/3:33 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) बुनियादी ढांचा एवं निर्माण कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे कुल 720 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसे उत्तराखंड में पेयजल निगम के लिए एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 362 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना का ठेका मिला है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर में एमपीपीकेडवीवीसीएल (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि.) की नवीनीकृत वितरण क्षेत्र योजना के तहत उसे 162 करोड़ रुपये मूल्य का एक ऑर्डर भी उसे मिला है।

पावर मेक ने कहा कि 106 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजना उसे इस्पात कंपनी जेएसपीएल से ओडिशा में मॉनेट इस्पात के कार्यों के लिए मिली है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी उसे 90 करोड़ रुपये मूल्य के कुछ ऑर्डर मिले हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers