बिजली मंत्री ने नेपाल में अरूण तीन परियोजना की समीक्षा की, सीमा पार पारेषण के लिए समझौता

बिजली मंत्री ने नेपाल में अरूण तीन परियोजना की समीक्षा की, सीमा पार पारेषण के लिए समझौता

बिजली मंत्री ने नेपाल में अरूण तीन परियोजना की समीक्षा की, सीमा पार पारेषण के लिए समझौता
Modified Date: April 22, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: April 22, 2025 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को नेपाल में 900 मेगावाट क्षमता की अरुण-तीन जलविद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

नेपाल के संखुवासभा में इस परियोजना का विकास सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. कर रही है।

 ⁠

आधिकारिक बयान के अनुसार इस मौके पर नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री दीपक खड़का और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बयान में कहा गया है, ‘‘मनोहर लाल ने नेपाल के संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट की अरुण-तीन जलविद्युत परियोजना क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और सतत विद्युत विकास के उद्देश्य से द्विपक्षीय रूप से ऊर्जा के क्षेत्र में उठाये गये महत्वपूर्ण कदमों की समीक्षा की।’’

इस अवसर पर बिजली मंत्री ने बिजलीघर स्थल पर इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्यों का शुभारंभ किया। परियोजना के समय पर पूरा होने की दिशा में यह मील का पत्थर है।

बाद में काठमांडू में, मनोहर लाल और दीपक खड़का की उपस्थिति में, सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

बयान के अनुसार यह समझौता ज्ञापन दो संयुक्त उद्यम कंपनियों … एक भारत और एक नेपाल में… के गठन का रास्ता साफ करता है। यह कदम उच्च क्षमता वाले सीमा पार पारेषण बुनियादी ढांचे को लागू करने के लिए उठाया गया है।

प्रस्तावित परियोजनाओं में 400 केवी इनारुवा (नेपाल) – न्यू पूर्णिया (भारत) और 400 केवी डोडोधारा (नेपाल)-बरेली (भारत) डबल-सर्किट पारेषण प्रणाली का विकास शामिल है।

ये महत्वपूर्ण पारेषण लिंक दोनों देशों के बीच बिजली विनिमय क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा, ग्रिड स्थिरता और आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।

भाषा

रमण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में