Govt Increased Power Tariff: भाजपा सरकार ने बढ़ाई बिजली की दरें.. 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर 3.65 रुपये, दिया महंगाई का करंट
पिछले साल चुनाव के बाद बिजली की कीमत करीब 7% बढ़ाई गई थी। इसी तरह दिसंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सरकार की सहमति थी वही अब फिर से नई दरें लागू की जा रही है।
Power Tariff Increased in Uttarakhand || Image- IBC24 News File
- उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी से 27 लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित।
- 100 यूनिट तक बिजली दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 हुई।
- बढ़ी हुई दरें घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होंगी।
Power Tariff Increased in Uttarakhand: देहरादून: भीषण महंगाई और हर दिन जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट दिया है। राज्य की सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है। इसका सीधा भार प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
बता दें कि, इससे पहले उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023 में टैरिफ में 9.64% की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही श्रेणियां के उपभोक्ताओं से लिए जाने वाला फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 2023 में आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। पिछले साल चुनाव के बाद बिजली की कीमत करीब 7% बढ़ाई गई थी। इसी तरह दिसंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सरकार की सहमति थी वही अब फिर से नई दरें लागू की जा रही है।
कितनी महंगी हुई बिजली
Power Tariff Increased in Uttarakhand: रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 कर दी गई है। इसी तरह 101-200 यूनिट: ₹4.90 से ₹5.25, 201-400 यूनिट: ₹6.70 से ₹7.15 और 400 यूनिट से ऊपर: ₹7.35 से ₹7.80 कर दी गई है।

Facebook



