पावरग्रिड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में मामूली घटकर 4,166 करोड़ रुपये पर

पावरग्रिड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में मामूली घटकर 4,166 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली पारेषण कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब चार प्रतिशत घटकर 4,166.33 करोड़ रुपये पर आ गया। आय में आंशिक गिरावट आने से उसका लाभ घटा है।

कंपनी ने बुधवार को जनवरी-मार्च, 2024 के वित्तीय नतीजे की बीएसई को सूचना दी। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,322.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 12,305.39 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,557.44 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 15,573.16 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 में 15,419.74 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 46,913.12 करोड़ रुपये हो गई जबकि उसके साल भर पहले यह 46,605.64 करोड़ रुपये थी।

पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.75 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है जिस पर शेयरधारकों की सालाना आमसभा में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर, 2023 में चार रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम लाभांश और मार्च, 2024 में 4.50 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया था।

निदेशक मंडल ने बैंकों के एक गठजोड़ से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय